Last Updated: Monday, June 4, 2012, 18:44
नई दिल्ली : केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णायक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के चयन के लिए अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सोनिया गांधी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के पार्टी उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया गया।
द्विवेदी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष देश के दोनों संवैधानिक शीर्ष पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद करेंगी। उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के चयन के सिलसिले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों से अब तक हुई बातचीत पर चर्चा की गई। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जून के मध्य तक जारी होने की सम्भावना है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवारों में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नाम चर्चा में हैं लेकिन पार्टी ने अभी किसी नाम पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। चर्चा यह भी है कि पार्टी के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया है, लेकिन एक वरिष्ठ नेता ने इसका खंडन किया है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त होने जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 18:44