सोनिया ने की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक

सोनिया ने की कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक


नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन सहित कैग की रिपोटरे को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाये जाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की।

सोनिया गांधी के निवास पर हुई इस ‘रणनीति बैठक’ में हिस्सा लेने वालों में रक्षा मंत्री एके एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. नारायणसामी शामिल थे।

यह बैठक कैग की रिपोर्ट संसद में आने के कुछ घंटे बाद हुई। कैग ने कहा है कि कोयला खानों को प्रतिस्पर्धी बोलियों की बजाय आवेदन के आधार पर आवंटित करने से चुनिंदा निजी फर्मों को संभावित 1.86 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। सीएजी की राय में यदि प्रतिस्पर्धात्मक बोली के जरिए आवंटन किए गए होते तो निजी फर्मों के इस संभावित लाभ का एक हिस्सा सरकारी खजाने को भी मिल सकता था।

विपक्ष ने कोल ब्लाक के आवंटन के कारण हुए नुकसान के लिए प्रधानमंत्री से नैतिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस बीफ्रिग में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भाजपा की इस मांग को अनावश्यक और राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास बताते हुए खारिज कर दिया।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी कोयला ब्लॉकों के आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को खारिज किया है कि सीधे नामांकन के जरिए आवंटन से निजी कंपनियों को 1.86 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। जायसवाल ने कैग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में नीति पारदर्शी थी और उसमें कुछ गलत नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 23:53

comments powered by Disqus