सोनिया ने की ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ की शुरुआत, Sonia launches food programme in Delhi.

सोनिया ने की ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ की शुरुआत

सोनिया ने की ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ की शुरुआतज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दिल्ली सरकार की खाद्य सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत दो लाख गरीब परिवारों के सबसे बुजुर्ग महिला सदस्य के बैंक खाते में सीधे 600 रुपए की नकद सब्सिडी का हस्तांतरण किया जाएगा।

शीला सरकार की ‘दिल्ली अन्नश्री योजना’ को लागू करने के लिए पांच महत्वपूर्ण बैंकों के साथ करार किया गया है।

दो लाख ऐसे गरीब परिवारों को जिन्हें बीपीएल योजना या अंत्योदय अन्न योजना के तहत सब्सिडी पर खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, वे इस योजना के तहत लाभ उठा सकेंगे। इसके पहले, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा,‘यह मेरी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है।’

अधिकारियों ने कहा कि सरकार चालू वित्त वर्ष में इस योजना पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी परिवार को कल 4,800 रुपए की नकद सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सब्सिडी पिछले आठ महीनों के लिए होगी. लाभार्थियों की पहचान एक सव्रेक्षण के जरिए की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे चार लाख लाभार्थियों को नकद सब्सिडी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है जो वर्तमान में सब्सिडी पर खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं।



First Published: Saturday, December 15, 2012, 13:15

comments powered by Disqus