सोनिया ने घर पर ली कोर कमेटी की बैठक - Zee News हिंदी

सोनिया ने घर पर ली कोर कमेटी की बैठक

नई दिल्ली : अमेरिका से सर्जरी कराने के बाद एक सप्ताह पहले लौटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता अपने आवास 10 जनपथ पर की. इसके साथ ही सोनिया ने पार्टी का कामकाज देखना फिर से शुरू कर किया.

गुरुवार शाम चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 जनपथ पर शुरू हुई. इस बैठक में वह पहली बार पार्टी नेताओं से रू-ब-रू हुईं. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. पार्टी अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है.

मालूम हो कि सोनिया गांधी का गत चार अगस्त को अमरीका में ऑपरेशन हुआ था और करीब एक माह तक वहां स्वास्थ्य लाभ करने के बाद आठ सितंबर को दिल्ली लौटी थीं. डॉक्टरों की पूर्ण विश्राम की सलाह के अनुरूप उन्होंने अभी तक नेताओं से मिलना-जुलना शुरू नहीं किया था.

इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता की ख्वाहिश थी कि सोनिया जल्द से जल्द स्वस्थ होकर पार्टी और सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का काम उसी तरह बखूबी संभालें जैसा वह पहले से करती आ रहीं हैं.

 बुधवार को सोनिया गांधी पहली बार वह सार्वजानिक तौर पर तब दिखी जब वह अपनी बेटी प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा से मिलने उनके घर गईं थीं.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 20:10

comments powered by Disqus