सोनिया ने पार्टी मुख्यालय पर फहराया तिरंगा

सोनिया ने पार्टी मुख्यालय पर फहराया तिरंगा

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी मुख्यालय पर प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ मंत्रियों एवं पार्टी नेताओं की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर सोनिया गांधी ने बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित की।

उन्होंने हालांकि खाद्य सुरक्षा विधेयक या अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में किसी प्रश्न का जवाब नहीं दिया। इन प्रश्नों पर उनका जवाब था, ‘आज मैं केवल यही कहना चाहती हूं कि आप सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।’

कांग्रेस मुख्यालय में इस समारोह में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अंबिका सोनी, जनार्दन द्विवेदी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 16:20

comments powered by Disqus