Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 15:45
नई दिल्ली : कांग्रेस ने अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश दौरे को लेकर नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस ने कहा कि अब जबकि मोदी का यह आरोप गलत साबित हो गया है कि सोनिया के विदेश दौरे और इलाज पर सरकार ने 1,880 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि अब जबकि सोनिया गांधी के विदेश दौरे और विदेशों में उनके उपचार पर सरकारी खजाने से हुए खर्च की बात गलत साबित हो गई है, मोदी को इसके लिए राष्ट्र और गांधी परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
शुक्ला ने कहा कि जिस व्यक्ति ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सोनिया के विदेश दौरे और उनके उपचार पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी, उसने मीडिया से बातचीत में ऐसी कोई सूचना मिलने से इंकार किया और मोदी के आंकड़ों को गलत बताया। शुक्ला ने जोर देकर कहा कि सोनिया के उपचार पर एक भी सरकारी पैसा खर्च नहीं हुआ है। यहां तक कि मोदी ने जिस समाचार पत्र के सम्पादक का हवाला देते हुए यह बात कही थी, वह भी गलत साबित हुई।
गौरतलब है कि मोदी ने सोमवार को कहा था कि केंद्र सरकार त्योहारों एवं समारोहों के आयोजन पर गुजरात सरकार की ओर से किए जा रहे खर्च पर सवाल कर रही है, लेकिन उसे ऐसा नहीं करना चाहिए, जबकि उसने स्वयं पिछले तीन साल में सोनिया के विदेश दौरे व विदेशों में उपचार पर 1,880 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 15:45