Last Updated: Monday, January 28, 2013, 15:13
इलाहाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच महाकुंभ मेले में शिरकत करने की उम्मीद है। स्थानीय कांग्रेसी नेता अभय अवस्थी ने कल शाम पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी की ‘आकस्मिक और गोपनीय यात्रा’ के दौरान उनका स्वागत किया। द्विवेदी यहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए थे।
कांग्रेसी नेता अभय अवस्थी ने कहा कि सोनिया जी और राहुल जी की पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच अलग-अलग यहां आने की संभावना है। अपनी यात्रा के दौरान द्विवेदी ने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से यमुना के तट पर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भेंट की। इसके बाद द्विवेदी जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में भी गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 15:13