Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 15:52
सोनभद्र : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते मुजफ्फरनगर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके वहां पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने सोनभद्र में संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते मुजफ्फरनगर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर वहां हो रहे राहत कार्यो की जानकारी लेंगे।
मिस्त्री ने मुजफ्फरनगर दंगों को अफसोसजनक बताते हुए कहा कि इसके लिए जो भी दोषी हो वह चाहे किसी भी दल का हो, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दंगा भडकाने वाले लोगों को जनसेवक अथवा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के रुप में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 15:52