सोनिया-राहुल आज अमेठी, रायबरेली के दौरे पर

सोनिया-राहुल आज अमेठी, रायबरेली के दौरे पर

सोनिया-राहुल आज अमेठी, रायबरेली के दौरे परअमेठी/राय बरेली : कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली-अमेठी में गुरुवार को पूरा गांधी परिवार मौजूद रहेगा। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी, राय बरेली में जारी विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को दौरा करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सोनिया गांधी के रायबरेली दौरे के बीच गुरुवार को उनकी पुत्री प्रियंका वाड्रा भी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच रही हैं।

जानकारी के अनुसार, राहुल आज सुबह फुरसतगंज हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद जगदीशपुर के रहमतगंज तथा शुकुल बाजार के भागीरथी गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में राहुल कार्यकर्ताओं से अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जारी विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश करेंगे।

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सोनिया अपने दौरे के आखिरी दिन अतिथि गृह में अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगी। दोपहर को वह जिला सतर्कता एंव अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेकर रायबरेली की प्रगति का हाल जानेंगी। बैठक के बाद वह दौरा समाप्त करके शाम को वापस दिल्ली लौट जाएंगी।

वहीं, प्रियंका दो दिन अतिथि गृह में रुककर संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगी। वह ब्लाक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके जिले में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगी। वहीं, राहुल जायस में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के प्रशक्षिण केंद्र जाकर समूह की महिलाओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वह जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

First Published: Thursday, November 8, 2012, 09:42

comments powered by Disqus