Last Updated: Monday, December 26, 2011, 03:40
रालेगण सिद्धि: अन्ना हजारे ने रविवार को कहा कि मुंबई में तीन दिनों के अनशन के बाद दिल्ली में वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर धरना देंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से हिंसात्मक आंदोलन से दूर रहने को कहा।
हजारे ने रविवार रात ग्रामसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग आंदोलन के दौरान हिंसा का इंतजार कर रहे हैं। अगर हिंसा होती है, तो आंदोलन बदनाम होगा। भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता ने कहा कि वह एमएमआरडीए मैदान में 27 दिसंबर से तीन दिनों के अनशन के लिए सोमवार को मुंबई पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि अनशन के बाद मैं दिल्ली जाऊंगा और सोनिया एवं राहुल गांधी के घर के बाहर धरना दूंगा। मुंबई के बाद हम दिल्ली में अनशन करेंगे। हमारा आंदोलन एक वर्ष से ज्यादा समय से जारी है लेकिन कोई उपलब्धि हासिल नहीं हुई। हमें उस भाषा में बोलने की जरूरत है जो वे सरकार समझते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आंदोलन के दौरान अगर सरकार लाठीचार्ज करती है तो हम लाठी खाने को तैयार हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 13:31