Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 22:50

नई दिल्ली: वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ने की घोषणा करने के एक ही दिन बाद कांग्रेस ने मंगलवार को यह कहते हुए अपने रूख में सुक्ष्म भेद किया कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतत्व में चुनाव लड़ेगी।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां कहा कि मैं मानता हूं कि पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है। सोनिया गांधी हमारी नेता और कांग्रेस अध्यक्ष हैं। और वह अध्यक्ष रहेंगी। उन्होंने कहा कि हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतत्व में 2014 का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह बयान अहम है क्योंकि चाको ने कल कहा था कि राहुल गांधी वर्ष 2014 के चुनाव में संप्रग के अभियान की अगुवाई करेंगे और बहुत ही जल्द पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि उसके बाद सोनिया की क्या भूमिका होगी, चाको ने कहा था कि वह फिलहाल अध्यक्ष हैं। वह संरक्षक रहेंगी। वह पार्टी की सर्वोच्च नेता रहेंगी। वैसे आज दिन में पहले चाको ने सफाई दी थी कि अगले लोकसभा चुनाव में राहुल की भूमिका उपुयक्त समय पर वह स्वयं और सोनिया गांधी तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब मैंने यह कहा था कि राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे तो मेरे कहने का मतलब यह नहीं था कि इस संबंध में कोई निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की थी और इसे इस रूप में नहीं लिया जाए कि कोई फैसला हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 22:50