Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 23:27
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार किये जाने की खबरों के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि यह नियमित बैठक थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उनसे मिलती रहती हूं। यह पूछे जाने पर कि ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, शीला ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात के बारे में जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया। मेरे पास दिल्ली की मुख्यमंत्री का दायित्व है और मैं इसका निर्वाह कर रही हूं। मैं वही कर रही हूं जो मेरी पार्टी मुझसे चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उनका ध्यान विभिन्न कल्याण योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागम करना और विभागों के कामकाज को बेहतर बनना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:27