सोपोर में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

सोपोर में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : कश्मीर में बारमुला जिले के सोपोर शहर में रात को हुई मुठभेड़ के दौरान माना जा रहा है कि दो आतंकवादियों की मौत हो गई और कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जिस मकान में आतंकवादी छिपे हुए थे, वहीं उन्हें ढेर कर दिया गया। आज सुबह समाप्त हुए मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकवादियों के शव की तलाशी का काम शुरू कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार शुरू हुए इस अभियान में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसमें से एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक और दूसरा सीआरपीएफ का एक जवान शामिल है।

इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद कल शाम यहां से 52 किलोमीटर दूर सोपोर के चनाखान इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया।

आतकंवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और माना जा रहा है कि लश्कर-ए-तौयबा का शीर्ष कमांडर इस घर में छिपा हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 17:43

comments powered by Disqus