सोमवार को होगी भारत-चीन की वार्ता - Zee News हिंदी

सोमवार को होगी भारत-चीन की वार्ता

नई दिल्ली/बीजिंग: भारत और चीन के बीच यहां सोमवार से दो दिवसीय सीमा वार्ता शुरू होगी। इस वार्ता में एक महत्वपूर्ण सीमा व्यवस्था पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है। नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय और बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को वार्ता की घोषणा की। इससे पहले इस वार्ता को नवम्बर में स्थगित कर दिया गया था।

 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कहा कि सीमा पर वार्ता के अलावा दोनों देश आपसी रुचि के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात करेंगे।

 

इस बातचीत के लिए चीन के स्टेट काउंसलर दाई बिंगगुओ और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन अपने-अपने प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करेंगे। दोनों देश अब सीमा वार्ता के दूसरे चरण में हैं। इसमें एक ऐसे आधार को तैयार करने की कोशिश हो रही है जिस पर नई सीमा तय की जाएगी।

 

दोनों देशों के बीच मंगलवार को एक सीमा व्यवस्था पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है। जिसके तहत नई दिल्ली और बीजिंग के बीच सीधा सम्पर्क की व्यवस्था बनाई जाएगी।

 

सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों देशों ने वर्ष 1993 और 1996 में दो समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 15, 2012, 08:59

comments powered by Disqus