सोशल मीडिया का शत्रु नहीं : सिब्बल - Zee News हिंदी

सोशल मीडिया का शत्रु नहीं : सिब्बल

नई दिल्ली : सोशल मीडिया का दुश्मन होने से इंकार करते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ही तरह इंटरनेट के लिए भी नियमन की वकालत की है। सिब्बल ने कहा, ‘कौन कहता है। मैं नहीं समझता कि मैं शत्रु हूं।’ सिब्बल ने ये बातें अपने नए काव्य संग्रह के विमोचन के बाद तब कही जब ये कहा गया है कि मीडिया के एक धड़े ने उन्हें सोशल मीडिया का शत्रु करार दिया है।

 

उन्होंने कहा, ‘प्रिंट मीडिया इस देश के कानून के अधीन है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस देश के कानून के अधीन है। मेरा एक ही सवाल है कि क्या सोशल मीडिया को इसके दायरे में नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आप (जो मन में आए) कुछ भी प्रकाशित नहीं कर सकते या टेलीविजन पर (जो मन चाहे) कुछ भी नहीं देख सकते।’ मंत्री ने कहा, ‘अगर कोई कहता है कि चूंकि हमारा सर्वर अमेरिका में है इसलिए मैं देश के कानून की परवाह नहीं करता, इस बात को स्वीकार करना उपनिवेशवाद है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 20:24

comments powered by Disqus