`सोशल मीडिया सबसे बड़ा बिना कायदे कानून वाला स्‍थान`

`सोशल मीडिया सबसे बड़ा बिना कायदे कानून वाला स्‍थान`

`सोशल मीडिया सबसे बड़ा बिना कायदे कानून वाला स्‍थान`  शिलांग : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया धरती पर ‘सबसे बड़े बिना कायदे कानून वाले स्थान’ का प्रतिनिधित्व करता है और उसके नियमन के लिए कुछ संस्थागत नियम जरूरी हैं।

तिवारी ने कहा कि मानवजाति के इतिहास में ढेर सारे स्थानों पर स्थित इतने लोगों के हाथों में कभी भी इतनी अधिक ताकत नहीं रही। सभ्‍यता की शुरुआत से लेकर 2003 तक विभिन्न बातों का जितना मंथन होता रहा, उससे कहीं ज्यादा अब हर दो दिन में डिजीटल संचार माध्यम पर मंथन होता है।

उन्होंने कहा कि लेकिन आप सूचना के ऐसे प्रवाह से कैसे निबट सकते हैं जिसका गंभीर और दूरगामी असर हो, जो सामाजिक स्थिति को बिगाड़ दे और जिसका छिपा हुआ और अदृश्य असर हो, जो सामाजिक संबंध बिगाड़ सकता हो। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 09:44

comments powered by Disqus