Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 00:09
नई दिल्ली : अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के अलग हो जाने का मसला सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी छाया रहा। केजरीवाल के समर्थकों ने अन्ना पर सवाल उठाने वाले कई पोस्ट किये।
सबसे पहले ट्विटर पर केजरीवाल ने लिखा, ‘देश बिक रहा है...यह बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है...मैं अपने देश को बचाने के लिये कुछ भी करूंगा।’ हजारे की समर्थक किरण बेदी ने पलटवार किया, ‘अन्ना से राजनीतिक विकल्प का समर्थन करने की उम्मीद..जबकि उनका कभी इस ओर झुकाव नहीं था.. क्या यह किसी का गलत निर्णय था।’ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के ट्विटर पेज पर अन्ना के फैसले को आड़े हाथों लेने वाले कई ट्वीट साझा किये गये।
अन्ना के इस बयान कि वह इंटरनेट सर्वेक्षण पर विश्वास नहीं रखते के जवाब में एक ट्वीट पोस्ट किया गया, ‘फेसबुक पर पांच हजार लोगों ने वोट किया पर पांच लाख मिस्ड कॉल भी आए। आप इसे सिर्फ फेसबुक सर्वेक्षण कैसे कह सकते हैं।’ आंदोलन के रुख पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व कुलसचिव गिरिराज किशोर ने कहा कि इस समय सभी यही चाहते हैं कि आंदोलन संगठित रहे और किसी अर्थपूर्ण निष्कर्ष तक पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 00:08