Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 14:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सोशल साइट फेसबुक पर दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की जो तस्वीर पोस्ट और शेयर की गई थी वह फर्जी पाई गई है। दिल्ली गैंगरेप पीड़ित लड़की की तस्वीर बताकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर जारी हुई इस तस्वीर के मामले में केरल साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई है।
जिस लड़की का फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट और शेयर किया गया उसके पिता ने केरल पुलिस के साइबर सेल में मामला दर्ज करवाया है। खबरों के मुताबिक इस फोटो को दिल्ली के फेसबुक एकाउंट से पोस्ट किया गया था।
गौरतलब है कि किसी भी रेप पीड़िता की तस्वीर उजागर करना कानूनन अपराध है। यहां तक की रेप पीड़िता के साथ उसके परिवार की पहचान भी उजागर नहीं होनी चाहिए।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी भी कीमत पर बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए। अदालत ने इसपर सख्त पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद फेसबुक पर एक लड़की की फर्जी फोटो खूब शेयर की गई जिसे गैंगरेप पीड़िता बताया गया।
गौर हो कि बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई युवती ने दस दिन से ज्यादा समय तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आखिरकार सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
First Published: Thursday, January 3, 2013, 13:57