सोशल साइटों से सेनाकर्मी करें परहेज - Zee News हिंदी

सोशल साइटों से सेनाकर्मी करें परहेज

नई दिल्ली : सेना ने अपने अधिकारियों और कर्मियों से कहा है कि वे फेसबुक, ट्विटर और आरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपनी निजी प्रोफाइल में सशस्त्र सेवा से उनकी संबद्धता को प्रदर्शित करने वाले सभी चित्र और सूचनाएं हटा लें।

 

सेना सूत्रों ने बताया कि पिछले साल अक्तूबर में जारी परिपत्र में सभी अधिकारियों और कर्मियों से कहा गया है कि वे अपनी प्रोफाइल से ऐसे सभी चित्र और सूचनाएं तीन माह के भीतर हटा लें। इसकी समयसीमा कुछ ही दिन पहले समाप्त हुई है। यदि कोई भी अधिकारी अपनी संबद्धता को प्रदर्शित करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

बहरहाल, सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि सेना ने अपने कर्मचारियों पर ऐसी सोशल साइटों पर अपने प्रोफाइल डालने पर पूर्ण पाबंदी नहीं लगाई गई है। एक हालिया मामले में एक जांच के दौरान नौसेना के चार अधिकारियों को फेसबुक पर सूचना लीक करने का दोषी पाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 23:07

comments powered by Disqus