स्कार्लेट मामला: एम्स के चार डाक्‍टरों की होगी गवाही

स्कार्लेट मामला: एम्स के चार डाक्‍टरों की होगी गवाही

पणजी : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चार चिकित्सक जल्द ही वर्ष 2008 के स्कार्लेट इडेन कीलिंग की मौत के मामले में पणजी स्थित गोवा बाल अदालत में पेश होकर गवाही देंगे।

अदालत ने तीन फोरेंसिक विशेषज्ञों डा. डीएन भारद्वाज, डा. टी मिल्लो और संजीव लालवानी और एक पैथोलॉजी प्रोफेसर डा. रामा राय को गोवा में किशोरी ब्रिटिश लड़की की हत्या मामले में सम्मन जारी किया था। चिकित्सकों के इस दल ने स्कार्लेट के फोरेंसिक अवशेष का रसायनिक विश्लेषण किया था। स्कार्लेट पर्यटक राज्य गोवा के प्रसिद्ध अंजुना तट पर मृत मिली थी।

दो आरोपियों सैमसन डीसूजा और प्लेसिडो कार्वाल्हो के खिलाफ स्कार्लेट के मौत मामले में मामला चल रहा है। स्कार्लेट का शव 18 फरवरी 2008 को मिला था। सीबीआई ने इस मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया है और अदालत ने अभी तक इस मामले में 22 गवाह अपने बयान दे चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:39

comments powered by Disqus