स्टालिन केस में CBI ने 16 और वाहन बरामद किए

स्टालिन केस में CBI ने 16 और वाहन बरामद किए

नई दिल्ली : सीबीआई ने कथित रूप से सीमा शुल्क कानूनों का उल्लंघन कर हैदराबाद के एक कारोबारी की ओर से आयातित और प्रभावशाली लोगों को बेचे गए 16 और लग्जरी वाहन बरामद किए जबकि द्रमुक नेता एमके स्टालिन के बेटे के नाम पर पंजीकृत एसयूवी का पता नहीं चल सका है।

केन्द्र में सत्तारुढ़ संप्रग सरकार से द्रमुक की समर्थन वापसी के कुछ ही दिनों बाद हम्मर वाहन की तलाश के लिए सीबीआई का एक दल स्टालिन के घर गया था। इससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद एजेंसी ने यह पता करने के लिए आंतरिक जांच शुरू की कि तलाशियों में कोई प्रक्रियागत कमी तो नहीं थी।

सीबीआई सूत्रों ने इसे एक बड़ा कार आयात घोटाला बताते हुए कहा कि उन्होंने 18 जगहों पर तलाशियां कर कल 17 वाहन बरामद किए। इनमें कथित रूप से 2007 में आयातित एसयूवी हम्मर का पता लगाने के चेन्नई में स्टालिन के घर सीबीआई दल का जाना भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि आज 16 और वाहन बरामद किए गए। सीबीआई ने आरोपित डीआरआई अधिकारी मुरूगानंदन से दस्तावेज जब्त किए हैं जो इंगित करते हैं कि कारोबारी अलेक्स सी. जोसफ ने कानून का कथित रूप से उल्लंघन कर और भी कारों का आयात किया था। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जल्द ही घोटाले के सरगना जोसफ को गिरफ्तार कर सकती है जिसे फरार बताया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 21:17

comments powered by Disqus