स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जाएगी टीम अन्ना - Zee News हिंदी

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जाएगी टीम अन्ना



ज़ी न्यूज ब्यूरो

दिल्ली में लोकपाल स्टैंडिंग कमेटी के साथ टीम अन्ना की गुरुवार को एक अहम बैठक है। टीम अन्ना स्टैंडिंग कमेटी के सामने अपने विचार रखेगी और माना जा रहा है कि बैठक शाम चार बजे होगी।

 

लोकपाल के लिए बनी स्टैंडिंग कमेटी गुरुवार को  को टीम अन्ना के विचारों को सुनेगी और 4 नवंबर को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य टीम अन्ना से प्रश्न पूछ सकेंगे।  टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरण बेदी समेत टीम अन्ना के कई सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक कल यानी 4 नवंबर को भी जारी रहेगी जिसमें अन्ना हजारे के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

 

इस बीच खबर यह भी है कि अन्ना हजारे कल यानी शुक्रवार को दिल्ली में मौन व्रत तोड़ सकते है। अन्ना ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कुछ दिनों पहले यह संकेत दिया था। कहा जा रहा है कि टीम अन्ना के सहगोगी मनीष सिसौदिया उन्हें लाने के लिए रालेगण सिद्धि रवाना हो चुके हैं।

 

First Published: Friday, November 4, 2011, 00:12

comments powered by Disqus