स्थाई समिति के समक्ष पेश होगी टीम अन्‍ना - Zee News हिंदी

स्थाई समिति के समक्ष पेश होगी टीम अन्‍ना

 

नई दिल्ली : गांधीवादी अन्ना हजारे टीम के सदस्य लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसद की स्थाई समिति के समक्ष तीन और चार नवंबर को एक बार फिर पेश होकर उसे अपने विचारों से अवगत कराएंगे।

 

गौरतलब है कि अन्‍ना ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि अगर संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन तक मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं हुआ तो वह एक बार फिर अनशन करेंगे।

 

टीम अन्‍ना के सदस्य इससे पहले संसद के मानसून सत्र के खत्म होने के तुरंत बाद भी समिति के समक्ष पेश हुए थे। लोकपाल विधेयक के आठ अगस्त को लोकसभा में पेश होने के बाद उसे अभिषेक सिंघवी की अध्यक्षता वाली कार्मिक, जनशिकायत और विधि तथा न्याय मामलों की स्‍थाई समिति के पास भेज दिया गया था।

 

इस स्थाई समिति को इसी महीने से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक के बारे में अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 17:41

comments powered by Disqus