Last Updated: Friday, October 5, 2012, 14:33
चेन्नई : द्रमुक की राज्यसभा सदस्य और पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें गृह मामलों की संसदीय स्थाई समिति का सदस्य बनाया जाना एक सामान्य मामला है और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ है।
गृह मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थाई समिति में सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रत्येक सांसद को किसी ना किसी समिति में शामिल किया जाता है। कनिमोई ने कहा कि मामला चल रहा है और उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ है।
कनिमोझी और उनके पार्टी सहयोगी पूर्व संचार मंत्री ए. राजा तथा राष्ट्रमंडल खेल घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को हाल ही में क्रमश: गृह, ऊर्जा और विदेश मामलों की स्थाई समितियों में नियुक्त किया गया है। भाजपा ने इन सदस्यों को संसदीय समितियों में शामिल किये जाने की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे दिखाई देता है कि कांग्रेस नीत संप्रग भ्रष्टाचार से लड़ने के मामले में गंभीर नहीं है।
उधर, कांग्रेस को नियुक्तियों में कुछ गलत नहीं लगता। पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा कि आरोप भले ही कुछ भी हों लेकिन संसद के प्रत्येक सदस्य का किसी समिति में शामिल होने का अधिकार है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 14:33