स्थिति का जायजा लेने हैदराबाद जाएंगे PM

स्थिति का जायजा लेने हैदराबाद जाएंगे PM

स्थिति का जायजा लेने हैदराबाद जाएंगे PMनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को हैदराबाद का दौरा कर दोहरे विस्फोटों के बाद की स्थिति का जायजा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि सिंह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी के साथ जानकारी लेने के अलावा घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल जाएंगे।

बीते गुरुवार को हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 117 घायल हो गए थे।

विस्फोट की भर्त्सना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जरूरत दंडित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की ओर से मारे गए व्यक्ति के परिजन के लिए दो लाख रुपये और घायल के लिए 50 हजार रुपए की मुआवजे को मंजूरी दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 20:03

comments powered by Disqus