स्पॉट फिक्सिंग पर अटार्नी जनरल से राय लेगी सरकार

स्पॉट फिक्सिंग पर अटार्नी जनरल से राय लेगी सरकार

नई दिल्ली : स्पाट फिक्सिंग के आरोप में तीन आईपीएल खिलाड़ियों की गिरफ्तारी से हैरान सरकार ने आज कहा कि वह इस बारे में अटार्नी जनरल की राय लेगी कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिये कानून बनाया जा सकता है या नहीं।

कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘इस समय हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस पर (स्पॉट फिक्सिंग) राष्ट्रीय कानून हो सकता है या नहीं क्योंकि खेल, सट्टेबाजी और जुआ जैसे मामले राज्य के अंतर्गत आते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया हम मानते हैं कि यह न तो सट्टेबाजी है और न ही जुआ। बल्कि यह ऐसी गतिविधि या अनुचित गतिविधि है जो खेल का नतीजा बदल देती है। लेकिन ये मामले काफी जटिल और कानूनी हैं। हमने इस मामले पर भारत के अटार्नी जनरल की राय लेने का फैसला किया है। ’’ मंत्री ने कहा कि इस समय अटार्नी जनरल जी ई वाहनवती विदेश दौरे पर हैं और जैसे ही वह लौटते हैं उनसे स्पाट फिक्सिंग मामले को देखने का आग्रह किया जायेगा।

सिब्बल ने कहा, ‘‘अगर उनकी राय में इस पर राष्ट्रीय कानून बनाया जा सकता है तो निश्चित रूप से हम ऐसा करेंगे और फिर खेल मंत्रालय से इसे आगे बढ़ाने के लिये कहेंगे ताकि वे इसे कैबिनेट और संसद में ले जा सकें। मैं इस मुद्दे पर खेल मंत्री से बात करूंगा। ’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 18:38

comments powered by Disqus