Last Updated: Friday, May 24, 2013, 18:53
नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में ‘गुमराह’ करने और ‘जानकारी छिपाने’ के मामले में शुक्रवार को एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया। इस मामले में पांच आरोपियों को 4 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अदालत ने कहा कि पुलिस उसे गुमराह करने की कोशिश कर रही है और कोई उचित आधार बताए बिना पांच आरोपियों में से दो की पुलिस हिरासत को बढ़ाने की मांग कर रही है।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार किये गये दो सट्टेबाजों किरण दोले और सुनील भाटिया की पांच दिन की हिरासत बढ़ाने के दिल्ली पुलिस के आवेदन को बहुत रहस्यमयी तरीके से लिखा गया है।
सीएमएम ने कहा, ‘यह बहुत स्पष्ट है कि इसे बहुत रहस्यमयी तरीके से तैयार किया गया है। तथ्यों को बताने के बजाय पुलिस अदालत से सूचनाओं को छिपा रही है। यह साफ नहीं है कि एजेंसी पिछले पांच दिन से दोनों आरोपियों (दोले और भाटिया) के साथ क्या कर रही है।
अदालत ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग करके जांच एजेंसी अपनी खुद की कमियों को छिपाने की कोशिश कर रही है। पुलिस हिरासत में रिमांड के आवेदन को खारिज किया जाता है और आरोपियों को 4 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।’
दोले और भाटिया के साथ अदालत ने अन्य आरोपियों-सट्टेबाज रमाकांत अग्रवाल, विदर्भ के पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष गुद्देवार और राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे पूर्व आईपीएल प्लेयर अमित कुमार सिंह को चार जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि अग्रवाल और सिंह को उनकी पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने से दो दिन पहले पेश किया गया था क्योंकि पूछताछ पूरी हो गयी थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें गुद्देवार से भी हिरासत में और पूछताछ की जरूरत नहीं है।
भाटिया और दोले की पुलिस हिरासत बढ़ाने के कारण के बारे में अदालत द्वारा बार बार पूछे जाने पर अभियोजक राजीव मोहन ने कहा कि दोनों ने साजिश की शुरूआत की थी और उनका अन्य गिरफ्तार लोगों से सामना कराना होगा।
मोहन ने कहा कि पुलिस को मुंबई, हैदराबाद, जयपुर और नागपुर समेत अनेक जगहों से अन्य सह-आरोपियों को गिरफ्तार करना होगा और पूरी साजिश का पर्दाफाश करना होगा।
पुलिस ने कहा कि उसे स्कैंडल में शामिल अन्य कई लोगों के गुप्त नामों का पर्दाफाश करना है और उसके दल मामले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए हैदराबाद तथा मुंबई में डेरा डाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 18:53