स्मर्च रॉकेट को लेकर भारत-रूस में समझौता

स्मर्च रॉकेट को लेकर भारत-रूस में समझौता

नई दिल्ली : भारत और रूस ने स्मर्च रॉकेटों को निर्माण को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत के आयुद्ध निर्माण बोर्ड (ओएफबी) एवं रूस के रोसोबोरोनेक्सपोर्ट एवं स्पवाल (एसपीए) के बीच सोमवार को इस सम्बंध में समझौता हुआ।

इस समझौते के मुताबिक रूस से स्मर्च रॉकेटों के पांच संस्करण भारत लाए जाएंगे। ये रॉकेट उच्च तकनीक से लैस और 70 से 80 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 13:41

comments powered by Disqus