‘स्वच्छ छवि’ वालों को ही कैबिनेट में जगह : सिद्धरमैया

‘स्वच्छ छवि’ वालों को ही कैबिनेट में जगह : सिद्धरमैया

‘स्वच्छ छवि’ वालों को ही कैबिनेट में जगह : सिद्धरमैया नई दिल्ली : कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि अगले कुछ दिनों में गठित होने वाले उनके मंत्रिमंडल में स्वच्छ छवि वाले लोगों को स्थान मिलेगा। बीते 13 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले 64 वर्षीय सिद्धरमैया आज दोपहर दिल्ली पहुंचे। वह अपने मंत्रिमंडल के गठन के संदर्भ में यहां कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल मैं किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं अगले 2-3 दिनों में मंत्रिमंडल का गठन करूंगा जिसमें स्वच्छ छवि वाले लोग शामिल होंगे।’ वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धरमैया को नेता चुना गया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 20:07

comments powered by Disqus