स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में अलर्ट


नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र ने सभी राज्यों से सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करने के लिए कहा है। सभी राज्यों को जारी एक बयान में गृह मंत्रालय ने कहा कि उग्रवादी संगठन और अन्य प्रतिबंधित संगठन स्वतंत्रता दिवस पर हिंसा को अंजाम दे सकते हैं या काले झंडे फहरा सकते हैं। मंत्रालय ने सभी राज्यों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल जैसे संवदेनशील इलाकों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज दिल्ली और राज्यों की राजधानियों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से आसमान तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है जहां प्रधानमंत्री कल लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। छत्तीसगढ और पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवादी धड़ों और माओवादियों के समारोह के बहिष्कार की धमकियों के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जवानों को विशेष तौर पर गश्ती अभियान चलाने को कहा गया है।

पिछले सप्ताह आतंकी हमलों की वारदात के कारण जम्मू-कश्मीर में समूची घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल गाड़ियों की जांच करने में जुटे हैं। मुंबई में भी जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। शनिवार को आजाद मैदान में हिंसा की घटना की पृष्ठभूमि में पूरे शहर में पुलिसकर्मियों को चौकस रहने को कहा गया है। 40,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चारों और गश्ती अभियान में तैनात किया गया है।

हिंसा प्रभावित असम में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। खासकार गोलपाड़ा जिले में पिछले कुछ दिनों में आइईडी पाए जाने के बाद सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 23:03

comments powered by Disqus