स्वतंत्रता दिवस से पहले किले में तब्दील हुई दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस से पहले किले में तब्दील हुई दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस से पहले किले में तब्दील हुई दिल्लीनई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी एक तरह से किले में तब्दील हो गयी है और शहर में किसी भी आतंकवादी हमले की आशंका को पहले से ही नेस्तानाबूद करने के मकसद से हजारों सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि पाकिस्तान का संगठन लश्कर-ए-तैयबा दिल्ली के बाजारों या महत्वपूर्ण स्थानों पर हमले की कोशिश कर सकता है।

दिल्ली में और खासतौर पर लाल किले के आसपास जमीन से हवा तक सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

बाजारों, हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों और रणनीतिक महत्व वाले सभी स्थानों पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है।

हेलीकॉप्टरों से आसमान में गश्त के अलावा लाल किले के आसपास हवाई रक्षा प्रणाली भी मौजूद रहेगी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी एलर्ट में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद द्वारा पाकिस्तान में पिछले महीने दिये गये भाषण के एक पैराग्राफ का हवाला दिया गया है जहां सईद ने खुलकर धमकी दी थी कि उसके आतंकवादी राष्ट्रीय राजधानी में हमला करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए लाल किले में और उसके आसपास करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा ऊंचे भवनों पर एनएसजी के शार्पशूटर तैनात रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 16:32

comments powered by Disqus