Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 03:09
अहमदाबाद: गुजरात में स्वाइन फ्लू से 60 वर्षीय एक महिला और राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति के दम तोड़ने के साथ ही एच1एन1 से राज्य में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की पहचान यास्मीन हुसैन के तौर पर हुयी है। फ्लू की चपेट में आने से शहर के जुहानपुर इलाके में उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्टर्लिंग अस्पताल के मेडिकल प्रशासक डॉ. निखिल लाला ने बताया, ‘ 65 वर्षीय दिलीप बावल की अस्पताल में मौत हो गई । उसे पाचं अप्रैल को उदयपुर से यहां गंभीर अवस्था में लाया गया था ।
’(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 08:39