स्वाइन फ्लू ने फिर दी दस्तक, 12 मरे - Zee News हिंदी

स्वाइन फ्लू ने फिर दी दस्तक, 12 मरे

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: स्वाइन फ्लू एक बार फिर मौत बनकर कहर बरपा रहा है। H1N1 नाम का ये खतरनाक वायरस एक बार फिर दस्तक दे चुका है और अबतक स्वाइन फ्लू ने देश में 12 लोगों की जान ले ली है और यह देश के चार राज्यों में दस्तक दे चुका है।

 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक इस बीमारी के 129 मामले बताए जा रहे है। पिछले 20 दिनों में इस बीमारी की चपेट में चार राज्यों के लोग आए हैं। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई है जहां 6 लोगों को इस बीमारी की वजह से जान से हाथ धोना पड़ा है। यहां अबतक इस बीमारी के 69 मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में इस बीमारी से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि अबतक कुल इस राज्य में 28 मामले दर्ज किए गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वाइन फ्लू के इन मामलों को देखते हुए सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। मंत्रालय ने फिलहाल स्थित काबू में होने की बात कही है।

 

गौरतलब है कि 2009 में इस बीमारी से दुनियाभर में कुल 20 हजार लोगों की जान गई थी।

First Published: Friday, March 23, 2012, 17:31

comments powered by Disqus