Last Updated: Monday, August 15, 2011, 04:30

जमीन से हवा तक किसी भी आतंकवादी हमले को टालने के लिए पुख्ता इंतजाम है. शहर में और आसपास दिल्ली पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के हजारों जवान तैनात किए गए हैं.
खास कर लाल किला तो जैसे छावनी में तब्दील हो गया था जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तिरंगा फहराया और लगातार आठवीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस को किसी भी अप्रिय घटना से मुक्त रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तरफ से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने देश भर में अलर्ट जारी कर राज्यों से संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने और किसी भी आतंकवादी हमले की कोशिश को टालने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के लिए कहा था. इस साल का स्वतंत्रता दिवस मुंबई में आतंकवादी हमले के एक महीने बाद मनाया गया.
लाल किला के अंदर और आसपास करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे ताकि शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हो सके. इसके अलावा 17वीं शताब्दी के मुगल स्मारक के आसपास ऊंचे स्थानों पर एनएसजी के निशानेबाज तैनात थे.
अधिकारी ने बताया कि लाल किले के अतिरिक्त संसद परिसर, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
First Published: Monday, August 15, 2011, 10:01