Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 00:36
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी के सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने आज कहा कि अगर चुनाव आयोग के किसी नियम का उल्लंघन हुआ है तो जिसने आरोप लगाया है वह शिकायत करे। हम साफ कह रहे हैं कि किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। यह हमारा फर्ज नहीं बनता कि मैं अपनी सफाई दूं और अपना पक्ष रखूं। सुब्रमण्यम स्वामी आरोपों को साबित करें और कोर्ट जाएं।
स्वामी और भाजपा के हमलों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह सारा देश जानता है कि कांग्रेस और नेशनल हेराल्ड के बीच रिश्ते हैं। राहुल गांधी ने अपना जवाब दे दिया है और अब सुब्रमण्यम स्वामी को इसका भुगतान करना होगा। इससे पहले इस मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाने के बाद जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने अवमानना के कानून को समझाते हुए आज ट्वीट किया, `एक सांसद होने के नाते अब राहुल गांधी को सिद्ध करना होगा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं।`
सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक ये उन्हें साबित नहीं करना है कि उनके आरोप सही हैं या नहीं।
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि यंग इंडियन कंपनी में मां-बेटे के 76 फीसदी शेयर हैं और कंपनी को कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का लोन भी दिया। स्वामी के आरोपों के संदर्भ में भाजपा ने भी राहुल और सोनिया गांधी पर हमला किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने इस मामले में कांग्रेस से सफाई मांगी हैं।
First Published: Friday, November 2, 2012, 19:11