Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 12:06
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी के उस आवेदन पर सुनवाई 26 मई तक के लिए टाल दी है जिसमें उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रमुख आरोपी पूर्व संचार मंत्री ए.राजा के खिलाफ नए आरोप लगाए हैं।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने चिदंबरम को मामले में सह आरोपी बनाए जाने की स्वामी की याचिका को पिछले महीने खारिज कर दिया था। गूमबर ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द फैसला आ जाएगा। उन्होंने सुनवाई मई के मध्य तक स्थगित किए जाने का अनुरोध किया।
इसके पहले अदालत ने चिदंबरम को 2जी मामले में सह आरोपी बनाने की मांग संबंधी स्वामी की याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह किसी आपराधिक षड्यंत्र में शामिल नहीं थे और न ही राजा के साथ लिए गए फैसलों में कोई आर्थिक लाभ लिया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 17:36