स्वामी के आरोपों पर स्पष्टीकरण दे कांग्रेस: जेटली

स्वामी के आरोपों पर स्पष्टीकरण दे कांग्रेस: जेटली

स्वामी के आरोपों पर स्पष्टीकरण दे कांग्रेस: जेटलीशिमला : भाजपा ने आज कांग्रेस से इस बात पर स्पष्टीकरण मांगा कि क्या उसने अब बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड अखबार को चलाने वाले एसोसिएट जर्नल्स को 90 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। भाजपा ने कहा कि अगर यह सच है तो यह कर संबंधी और चुनाव संबंधी कानूनों का उल्लंघन है।

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी द्वारा गुरुवार को उपलब्ध कराई गई जानकारियों के आधार पर सवाल उठाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि अगर यह सच है कि इस तरह का लेनदेन हुआ है तो फिर इससे कांग्रेस पार्टी के लिए कई परिणाम हो सकते हैं जिसमें कर छूट वापस लेना शामिल है।

जेटली ने कहा कि वह पार्टी से केवल स्पष्ट जवाब चाहते हैं, केवल इन बातों को बेबुनियाद और गलत करार देने जैसे विशेषण नहीं, जैसा कि राहुल गांधी के कार्यालय द्वारा स्वामी पर मानहानि का मामला दर्ज कराने संबंधी चेतावनी देने को लेकर विज्ञप्ति में किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी का यह कहना है कि स्वामी ने जो आरोप लगाए वे गलत हैं तो मामला खत्म होता है। अगर नहीं तो फिर पूरा मामला बड़े पैमाने पर अवैधता से जुड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 22:48

comments powered by Disqus