Last Updated: Friday, April 27, 2012, 10:51
चेन्नई: चेन्नई की एक कंपनी एएससीपी जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्यम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
स्वामी ने गुरुवार को एक संवादाता सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया कि उन्होंने वित्तमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2006 में मलेशिया आधारित मैक्सिस को एयरसेल की बिक्री की इजाजत देने में देर की थी, ताकि उनके बेटे कार्ती को लाभ हो सके।
इस कंपनी के चार्टड लेखापाल आर बालचंद्रन ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल एम एस एडवांटेज कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएससीपी) ने 26 अप्रैल 2012 को मिस्टर सुब्रमण्यम स्वामी की पत्रकार वार्ता में कही बातों का संज्ञान लिया है।’
उन्होंने कहा, ‘कंपनी ने तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए मामला अपने वकीलों के सुपुर्द कर दिया है।’ स्वामी का आरोप है कि वर्ष 2006 में कार्ती के नियंत्रण वाली इस कंपनी एएससीपी और एयरसेल टेलिवेंचर के बीच वित्तीय लेन-देन हुआ था।
हालांकि कार्ती के करीबी सूत्रों ने स्वामी के आरोपों का खंडन किया है और इन आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 19:15