स्वास्थ्य जांच के बाद स्वदेश लौटीं सोनिया

स्वास्थ्य जांच के बाद स्वदेश लौटीं सोनिया

स्वास्थ्य जांच के बाद स्वदेश लौटीं सोनिया नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए विदेश में एक सप्ताह बिताने के बाद सोमवार को घर लौट आईं।

एआईसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने से कहा, वह (सोनिया) नियमित चिकित्सकीय जांच के बाद आज सुबह वापस लौट आईं हैं और सभी रिपोर्ट बिल्कुल सही आई हैं।

पिछले साल अगस्त में सर्जरी कराने के बाद सोनिया इस संबंध में तीसरी बार विदेश के दौरे पर गई थीं। हालांकि इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है कि वह किस बीमारी से ग्रस्त हैं।

वह जांच के लिए दो अगस्त को भारत से रवाना हुई थीं। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि सोनिया का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और उनके कैंसर से ग्रस्त होने या किसी अन्य प्राणघातक बीमारी से पीड़ित होने संबंधी अटकलें ‘बिल्कुल बकवास’ हैं।

सोनिया की बीमारी की प्रकृति के बारे में अटकलों के संदर्भ में एक नेता ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है। नियमित जांच होती हैं।
अगस्त 2010 में सर्जरी के बाद सोनिया इस साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में पहली स्वास्थ्य जांच के लिए विदेश गई थीं। (एजेंसी)


First Published: Monday, September 10, 2012, 20:55

comments powered by Disqus