Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 18:47

नई दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए मंद गति से कार्य होना चिन्ता की बात है। आजाद ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉक्टरों की तर्कहीन तैनाती भी एक अन्य वजह है जिससे स्वास्थ्य इकाइयों के कामकाज पर असर पड़ रहा है।
गैर संक्रमणीय रोगों के उपचार को लेकर प्रदर्शन को असंतोषजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना को मजबूत करने की जरूरत है। आवंटित कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाना चाहिए और प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। आजाद ने कहा कि हमने मल्टी स्पेशियेलिटी स्वास्थ्य रक्षा सेवाएं मुहैया कराने के लिए जिला अस्पतालों को मजबूत करने की योजना बनायी है।
उन्होंने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे मौजूदा खामियों का पता लगाएं और जिला अस्पतालों को मजबूत करने का प्रस्ताव तैयार करें । बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री गांधी सेलवन और 22 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए। ये सभी लोग दो दिवसीय समीक्षा बैठक में शामिल होने आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 18:47