स्विट्जरलैंड, कनाडा के दूतों ने की मोदी से मुलाकात

स्विट्जरलैंड, कनाडा के दूतों ने की मोदी से मुलाकात

स्विट्जरलैंड, कनाडा के दूतों ने की मोदी से मुलाकातअहमदाबाद : स्विट्जरलैंड के राजदूत लिनस वॉन कैसलमर ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने अपने देश और इस राज्य के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

एक अन्य बयान में कहा गया है कि कनाडा के उच्चायुक्त स्टीवर्ट बेक ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री को फोन कर भारत के सबसे अधिक औद्योगिक राज्यों में एक इस राज्य के साथ संबंधों में मजबूती लाने पर चर्चा की।

वहीं दूसरी तरफ लोगों में पढ़ने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के लिए गुजरात सरकार की पहल ‘वांचे गुजरात मिशन’ की ओर से राजधानी में आयोजित पुस्तक मेले के शुभारंभ के अवसर पर अपने भाषण में पुस्तकालयों को डिजिटलीकरण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के सहारे प्रत्येक घर तक पुस्तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:02

comments powered by Disqus