'स्‍टीव ने दुनिया को जोड़ना सिखाया' - Zee News हिंदी

'स्‍टीव ने दुनिया को जोड़ना सिखाया'



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्दोगिकी कंपनी एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जाब्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सिंह ने जाब्स को एक ऐसा आविष्कारक बताया जिसने दुनिया को संचार और संपर्क का नया तरीका सिखाया।

प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मैं स्टीव जाब्स के निधन का समाचार सुनकर काफी दुखी हूं। वह सचमुद एक आविष्कारक थे और उन्होंने हमें एक-दूसरे के साथ संवाद एवं संपर्क का नया तरीका सिखाया। एप्पल के सह संस्थापक जाब्स का कल 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने प्रौद्दोगिकी की दुनिया में क्रांति ला दी। जाब्स इस साल जनवरी से छुट्टी पर थे और अगस्त में उन्होंने एप्पल का सीईओ पद छोड़ दिया था । उनके बाद कंपनी की कमान टिम कुक संभाल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 15:41

comments powered by Disqus