स्‍वास्‍थ्‍य चिंताओं के बीच अन्‍ना का अनशन - Zee News हिंदी

स्‍वास्‍थ्‍य चिंताओं के बीच अन्‍ना का अनशन



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का अनशन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है। यहां एमएमआरडीए मैदान में मंगलवार को उन्होंने प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर तीन दिवसीय अनशन शुरू किया था। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। हालांकि अन्‍ना हजारे बुधवार दोपहर के बाद मंच पर आए और लोगों का उत्‍साह बढ़ाया।

 

यहां अनशन स्थल मतलब एमएमआरडीए मैदान बुधवार को खाली-खाली सा रहा। सिर्फ सुरक्षाकर्मी, पत्रकार और टीम अन्ना के कुछ कार्यकर्ता ही यहां नजर आ रहे हैं। अन्ना ने प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर मंगलवार से यहां एमएमआरडीए मैदान में अनशन शुरू किया था। चौहत्तर वर्षीय अन्ना का इलाज चल रहा है लेकिन उनके चिकित्सक डीजी पोटे ने उन्हें अस्पताल में दाखिल किए जाने की कोई आवश्यकता नहीं बताई है।

 

टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने बताया कि अन्ना का स्वास्थ्य गंभीर चिंता का विषय है और उन्होंने व अन्य साथी सदस्यों ने उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया है। अन्ना मंगलवार शाम अनशन स्थल पर बने मंच के समीप स्थित एक कमरे में आराम के लिए चले गए थे। तब से वह कमरे से बाहर नहीं आए हैं। सिसौदिया ने संवाददाताओं को बताया कि अन्ना का बुखार मंगलवार रात के 102 से घटकर 100 पर आ गया है और उनकी नाड़ी 76 की दर से चल रही है जबकि कल यह 96 की दर से चल रही थी।

 

इस बीच अन्ना के गांव रालेगण-सिद्धी से उनके समर्थकों को लेकर कम से कम आधा दर्जन वाहनों के अनशन स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है। बताया गया है कि महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों सहित करीब 200 लोगों का समूह अन्ना के स्वास्थ्य के मद्देनजर उनसे अनशन समाप्त करने के लिए कहेगा। इस बीच मुंबई में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह बीते 10 सालों का सबसे कम तापमान है। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 17:27

comments powered by Disqus