Last Updated: Monday, May 6, 2013, 17:39

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: कोलगेट और रेलगेट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद द्वारा संसद में हंगामे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हंगामे के दबाव के आगे सरकार नहीं झुकेगी।
गौरतलब है कि कोलगेट और रेलगेट पर आज राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि हंगामे के दबाव से सरकार नहीं झुकेगी।
उधर भाजपा ने साफ कर दिया था कि वो कोलगेट और रेलगेट के ताजा मामले पर विरोध जारी रखेगी। भाजपा संसद के दोनों सदनों में विरोध जारी रखेगी और प्रधानमंत्री के साथ-साथ पवन बंसल और अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग करती रहेगी।
First Published: Monday, May 6, 2013, 17:31