हंगामे के बीच लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पेश

हंगामे के बीच लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पेश

हंगामे के बीच लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल पेशज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्‍ली : हंगामे के बीच लोकसभा में बहुप्रतीक्षित खाद्य सुरक्षा बिल पेश कर दिया है। सरकार की चाहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव तक इसे पूरे देश में लागू किया जा सके। प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा बिल के तहत हर एक व्यक्ति को 5 किलो सस्ता अनाज देने की योजना है यानी पांच सदस्यों वाले परिवार को हर महीने 25 किलो अनाज मिलेगा।

कैबिनेट ने सोनिया गांधी के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा बिल को पहले ही मंजूरी दे दी है। सरकार ने देश की दो-तिहाई आबादी को एक से तीन रुपए प्रति किलोग्राम की सस्ती दरों पर प्रति व्यक्ति एक समान 5 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए संशोधित खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी।

हालांकि अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत आने वाले करीब 2.43 करोड़ बेहद गरीब परिवारों को प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न की कानूनी अर्हता होगी। इन परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिये यह खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य सब्सिडी का अतिरिक्त बोझ करीब 20,000 करोड़ रुपए का होगा जबकि खाद्यान्न आवश्यकता करीब छह करोड़ 12.3 लाख टन की होगी।


First Published: Monday, May 6, 2013, 15:29

comments powered by Disqus