Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 09:31
लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2013 के लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 20 मार्च से बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आजम ने इसकी मांग की थी।
इससे पहले प्रदेश सरकार ने कहा था कि हज आवेदन की प्रक्रिया जटिल किए जाने के कारण आवेदकों को अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र जमा कराने में कठिनाई हो रही है। मोहम्मद आजम ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को पत्र लिख कर आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 09:31