हज कोटा में 20 प्रतिशत की कटौती

हज कोटा में 20 प्रतिशत की कटौती

नई दिल्ली : भारत ने आज हज कोटा में 20 प्रतिशत की कटौती का एलान किया और इसका सारा बोझ निजी टूर ऑपरेटरों उठाना पड़ेगा। उनका कोटा 45 हजार से घट कर महज 10 हजार के करीब हो जाएगा। इस साल के हज के लिए भारत-सउदी अरब द्विपक्षीय करार पर 16 मार्च को दस्तखत किए गए जिसके तहत हज 2013 का भारत का कोटा 1,70,025 था। इसमें से भारतीय हज समिति का 1,25,025 जबकि निजी टूर ऑपरेटरों का 45,000 का कोटा था।

जून में विदेश मंत्रालय को सूचित किया गया कि सउदी प्रशासन ने हज 2013 के संबंध में विदेशी हज यात्रियों पर 20 प्रतिशत की कटौती लागू कर दी है। स्थानीय हज यात्रियों के लिए 50 प्रतिशत की कटौती की गई है। ऐसा ‘हरम शरीफ’ के इर्दगिर्द बुनियादी ढांचा निर्माण कार्य के लिए किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 22:22

comments powered by Disqus