हजारे की जनतंत्र यात्रा 16 को उत्तराखंड पहुंचेगी

हजारे की जनतंत्र यात्रा 16 को उत्तराखंड पहुंचेगी

हजारे की जनतंत्र यात्रा 16 को उत्तराखंड पहुंचेगी देहरादून: भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ देशव्यापी मुहिम पर निकले समाजसेवी अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा उत्तराखंड में 16 अप्रैल को पहुंचेगी।

जनतंत्र मोर्चा के राज्य संयोजक सुरेंद्र सिंह पांगती ने बताया कि 31 मार्च को अमृतसर के जलियावालां बाग से शुरू हुई यात्रा के तहत हजारे अपने समर्थकों के साथ 16 अप्रैल को यहां पहुंचेंगे। देहरादून और रूड़की में जनसभाओं को संबोधित कर जनता को भ्रष्टाचार और कुशासन जैसे मुद्दों के खिलाफ जागरूक करेंगे।

जनतंत्र मोर्चा ने जन लोकपाल और लोकायुक्त की स्थापना किये जाने सहित जनहित के कई मामलों में सुधार लाये जाने के लिये एक 25 सूत्री कार्यक्रम तैयार किया है और इसी उद्देश्य के लिये देशव्यापी यात्रा निकाली जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 16:33

comments powered by Disqus