Last Updated: Monday, August 27, 2012, 20:36

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उन्हें निशाना बनाने पर नाखुशी जाहिर करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि हजारों जवाबों से बेहतर उनकी खामोशी है। लोकसभा में भाजपा के हंगामे के कारण बयान नहीं दे पाने के बाद संसद भवन के बाहर संवददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, "हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखे।"
उन्होंने कहा, "सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रायोजित हमले के मद्देनजर मुझे अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए।"
उधर, भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि `बहुत से तीखे सवाल हैं`, जो प्रधानमंत्री की `आबरू` ले लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 20:36