Last Updated: Monday, October 29, 2012, 22:26

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों को हथियारों की खरीद की प्रक्रिया ‘पारदर्शी’ रखने के लिए चेताया। एंटनी ने इसके साथ ही सैन्य बलों के लिए करीब छह हजार करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी। एंटनी का सेना प्रमुखों को यह संदेश ऐसे समय आया है जबकि 197 हल्के हेलीकाप्टरों की प्रस्तावित खरीद में घूस के आरोप लगे हैं।
रक्षा मंत्रालय सूत्रों ने कहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में मंत्रालय ने थलसेना के लिए डेढ हजार करोड़ रूपये की लागत वाले तीन हजार लाइट सपोर्ट व्हीकल्स (एलएसवी) और नौसेना के मरीन कमांडोज के लिए 1700 करोड़ रूपये की लागत वाले विशेष अभियान पोत :स्पेशल आपरेशन वैसेल: की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में वायुसेना हेलीकाप्टरों के लिए एक हजार करोड़ रूपये की लागत वाले खोजी एवं बचाव उपकरण (एसएआर), थल सेना के लिए आठ सौ करोड़ रूपये की लागत वाले तीन हजार हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर्स (एचएचटीआई) और नौसेना के लिए 480 करोड़ रूपये की लागत वाला कैडेट प्रशिक्षण पोत की खरीद संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। रक्षा मंत्रालय में शीर्ष निर्णय संस्था डीएसी ने वायुसेना के लिए दो डोर्नीयर सर्विलांस और यातायात विमान खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 22:26